सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बैठक में अनेक योजनाओं की मंजूरी
सागर । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पन्द्रहवी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े डी पी आर एवं आर एफ पी प्रारूपों की समीक्षा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा कर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई । कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए
# नगरीय प्रसाशन एवं विकास मंत्री द्वारा दिये गये र्निदेशानुसार स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स हेतु रिवाइज्ड डीपीआर प्रस्तुत किया गया जिसमें खेल विभाग के खेल परिसर मैदान में हाॅकी मैदान, सिंथेटिक एथेलेटिक्स ट्रैक बनाने एवं नगर निगम स्टेडियम मैदान में क्रिकेट प्रेक्टिस पिच, क्रिकेट मैदान, फुटबॉल मैदान, इंडोर गेम्स में सेंट्रल जिम्नेशियम, बॉक्सिंग रूम, टेबल टेनिस रूम, बिलियर्ड्स रूम, स्क्वाश रूम, बैडमिंटन कोर्ट, शूटिंग रेंज एवं खिलाड़ियों को रेस्ट रूम निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: बीएमसी में 15 अगस्त से होंगे रोजाना 1000 कोरोना टेस्ट
# SHE LOUNGE के माध्यम से महिलाओं को सुविधा देने हेतु डीपीआर एवं आर एफ पी प्रारूप को स्वीकृति दी गई। यह स्मार्ट सिटी परियोजना की एक विशेषता के रूप में शामिल है, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक क्षेत्रों में महिलाओं और कामकाजी महिलाओं के लिए लेडीज स्टाफ, बेबी फीडिंग, बैठने की व्यवस्था के साथ वेटिंग रूम, स्वच्छ टॉयलेट, नैपकिन डिस्पोजर, नोवेल्टी स्टोर जैसी सुविधाएं प्रदान करना है। योजना के अनुसार SHE LOUNGE में एक फ्री-टू-यूज वातानुकूलित जोन होगा। वाईफाई एवं एफएम की व्यवस्था भी होगी। इसके अंर्तगत कालीचरण चैराहा, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, म्यूनिश्पिल स्कूल कटरा, यातायात चैकी, डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल के पास SHE LOUNGE का निर्माण किया जायेगा।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रेल मंत्रालय ने कहा नहीं रद्द हुई हैं 30 सितंबर तक रेलगाड़ियाँ -
# स्मार्ट स्वस्थ सागर के अंर्तगत जिला अस्पताल में सिविल कार्य एवं सुद्रढ़ आईटी प्रबंधन की व्यवस्था हेतु डीपीआर आरएफपी प्रारूप को स्वीकृति दी गई। योजना के अनुसार जिला अस्पताल में आमजन के स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंधन करने और प्रक्रिया में समय बचाने के लिए मदद करने की दृष्टि के साथ, ई-स्वास्थ बिना फाइलों और कागजात के आपके स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड का प्रबंधन करेगा।
# जीआईएस प्लेटफार्म तैयार कर आॅनलाइन मैपिंग के माध्यम से डिजिटल डोर नं. की डीपीआर प्रजेंटेशन देख टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु स्वीकृति दी गई।एक क्लाॅज ऐसा जोड़ा जाये जिससे जिले की अन्य नगर पालिकाएं भी अपना जीआईएस संबंधी कार्य स्मार्ट सिटी की टर्म एंड कंडीशन के साथ करा सकें।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तीसरे दिन श्रम दान, अभियान में स्वसहायता समूहों की भागीदारी
# टयूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत सागर स्मार्ट सिटी में आई छात्र/छात्राओं की कुल 56 एप्लीकेशनों में से सिलेक्सन हेतु कमेटी बना कर इंटर्नस का चयन करें।
# स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किये गये पार्कों से रिवेन्यू जनरेट करने हेतु बनाये गये प्रारूप को स्वीकृति दी गई। जिसमें चंद्रा पार्क के पास बैंक एटीएम, हरीसिंह गौर पार्क के पास कैंटीन बनायी जायेगी।
# केन्द्र सरकार की गाइडलाईन अनुसार स्मार्ट सिटी को डाटा मैनेजमेंट और इन्वायरमेंट क्लाइमेट असिस्टेंस पर भी प्रमुखता से कार्य करना है इसके लिए पीएमसी प्रारूप प्रस्तुत करे।
# सागर शहर में जिन जगहों की आवश्यक्ता स्मार्ट सिटी को अपने प्रोजेक्टों हेतू है उनकी लिस्ट संलग्न कर एक पत्र भूमि स्वामी विभाग के साथ जिला कलेक्टर सागर को प्रस्तुत करें ताकि भूमि आवंटन करा कर स्मार्ट सिटी को भूमि नामांतरित करायी जाये।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे
इसके अलावा बैठक में भोपाल रोड, नरसिंगपुर रोड, मकरोनिया सहित तीन अलग-अलग जगह पर बस स्टैंड बना कर उन्हे सिटी बस सेवा से जोड़ने, तालाब पर एलीवेटेड काॅरीडोर बनाने, यातायात समस्या से निजात हेतु जंक्सन व लेफ्ट टर्न बनाने हेतु पीएमसी को कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करने को कहा।
बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, डिप्टी डायरेक्टर (स्मार्ट सिटी मिशन) श्री सी यू रॉय, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA,Delhi), जे.डी.(TNCP) श्री आर के पाण्डेय, श्री जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, स्वतंत्र निदेशक श्री नबरून भट्टाचार्यजी, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता पीएमसी पार्टनर श्रीमती पद्मप्रिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें