Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलाई पर बँधवाई राखी और कहा कि मास्क ही नहीं-रक्षा सूत्र भी है यह" "एक मास्क अनेक जिंदगी "अभियान की तस्वीर

कलाई पर बँधवाई राखी और कहा कि मास्क ही नहीं-रक्षा सूत्र भी है यह"
 "एक मास्क  अनेक  जिंदगी "अभियान की तस्वीर

सागर। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक मास्क  जिंदगी अनेक अभियान अंतर्गत शहरवासियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।उल्लेखनीय है कि, नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को

आज रक्षाबंधन के दिन जो भाई-बहन एक दूसरे के घर जा रहे हैं और बिना मास्क के जा रहे हैं उन्हें समझाइश दी जा रही है। साथ ही मास्क लगाकर ही बाहर जानेका अनुरोध किया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि जब सिविल लाइन चौराहे पर एक मास्क अनेक जिंदगी के तहत अभियान चलाया जा रहा था तो एक भाई अपनी बहन को लेकर  घर जा रहा था किंतु बहन मास्क नहीं लगाई थी। तब नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रोककर भाई को निशुल्क मास्क प्रदान किया गया। तत्पश्चात् भाई ने अपनी बहन को मास्क लगाया और मौके पर ही बहन से राखी भी बँधवाई। भाई ने कहा, यह मास्क नहीं एक बहुत बड़ा रक्षा सूत्र है जिसे हम सभी जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रवीण भूरिया सहित पुलिस एवं नगर निगम का अमला मौजूद था।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive