सागर:यातायात व्यवस्था सुधारने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यो का किया निरीक्षण


सागर:यातायात व्यवस्था सुधारने  इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यो का किया निरीक्षण

सागर । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु शहर के मुख्य चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस) का कार्य किया जा रहा हैं। इसके तहत शहर के कैंट क्षेत्र सदर के व्यस्ततम कबूलापुल तिराहे को भी चयनित किया गया हैं जहां भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही अधिक है। यह शहर का ऐसा तिराहा है जहाँ एनएच्एआई एवं पीडब्लूडी विभाग की सड़कों की सीमाएं मिलती है। अतः सभी संबंधित विभाग क्रमशः एनएच्एआई,  कैंट बोर्ड, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारीयों ने एक साथ मौक़े पर पहुंच कर निरीक्षण किया कि किस स्थान पर यातायात सूचक लाइटे लगाई जाये कहा कैमरे लगाए जाये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आईटीएमएस संबंधी इक्विपमेंट लगाने हेतु क्षेत्र निरीक्षण कर सभी के सुझवों के आधार पर सभी के सामंजस्य से सहमति बनाई  गई।  
इस दौरान  केंट सीईओ  राजीव कुमार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत,  पंकज व्यास एग्जीक्यूटिव इंजीनियर NHAI, श्री पूरन लाल अहिरवार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर स्मार्ट सिटी, श्री अभिषेक राजपूत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर स्मार्ट सिटी, श्री अशोक जड़िया सब इंजीनियर NHAI, इंजीनियर श्री कौशलेन्द्र सिंह तोमर, श्री प्रिंस सिंह  PMC एवं टेक्नोसिस से श्री आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें