Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोतीलाल नेहरू स्कूल सााागरर में मास्क बैंक की स्थापना

मोतीलाल नेहरू स्कूल सााागरर में मास्क बैंक की स्थापना

सागर।  कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे एक मास्क एक जिंदगी अभियान अंतर्गत नगर निगम सागर द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरू म्युनिस्पल स्कूल कटरा में मास्क बैंक का की स्थापना की गई।
मास्क बैंक में सागर श्री हॉस्पिटल द्वारा 1000 मास्क एवं सागर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा 1000 मास्क दान किए गए। इस तरह 2000 मास्क से मास्क से बैंक की स्थापना की गई। साथ ही नगर निगम आयुक्त, श्री आरपी अहिरवार के निर्देश पर पंडित मोतीलाल नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल नगर निगम से श्री सचिन मसीह, व  शाशक रावत द्वारा मास्क बैंक से, जिला चिकित्सालय को मास्क  प्रदान किए गए साथ ही जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को नगर निगम की टीम द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किए गए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में  निपटाए गए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com