Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निगम दुकानों की किरायों वृद्धि पूर्व की तरह होगी,व्यापारी संघ ने नगरीय विकास मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जताया आभार

निगम दुकानों की  किरायों वृद्धि  पूर्व की तरह होगी,व्यापारी संघ ने नगरीय विकास मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जताया आभार

सागर। नगरीय विकास एवम  आवास मन्त्री भूपेंद्र सिंह द्वारा नगर निगम सागर द्वारा  दुकानों के किराए में की गई असंवेधानिक बढ़ोतरी को निरस्त के पूर्व के नियमानुसार वैधानिक रूप से किराया किये जाने के निर्देश  दिए जाने पर सागर व्यापारी संघ ने मन्त्री जी  से मुलाकात  कर  आभार  व्यक्त किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 मन्त्री श्री भूपेंद्र सिंह से सागर में व्यापारियों ने मुलाकात की । इस मौके पर  भाजपा नेता सुशील तिवारी, अध्यक्ष मोहन सौम्या ,शरद अग्रवाल, भीष्म राजपूत, सुरेश पिंजवानी,सचिन संगतानी,सुरेश हसरेजा,चन्द्रभान बुध्वानी, विकास केशरवानी,मोहन सड़ानी एवम अन्य व्यापारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive