Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : ससुराल जाने से किया मना, पति ने पत्नी और सास पर किया हमला

सागर : ससुराल जाने से किया मना, पति ने  पत्नी और सास पर किया हमला


सागर । सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत कस्बा के राजघाट मुहल्ला में ससुराल जाने से मना करने पर बीना से लेने आए पति द्वारा पत्नी और सास पर चाकूओं से हमला कर दिया ।जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मालथौन थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार बीना निवासी आरोपी उत्तम चढ़ार उम्र 35 वर्ष का विवाह मालथौन के राजघाट मुहल्ला निवासी नेहा से हुआ था. उत्तम की पत्नी नेहा पिछले करीब एक वर्ष से मालथौन मेें ही अपने मायके में रह रही थी, जिसके दो बच्चे भी उसके साथ थे. 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत

बताया जाता है कि आरोपी पति उत्तम पत्नी नेहा को ले जाने के लिए आज मालथौन पहुंचा था, जहाँ नेहा ने ससुराल जाने से मना किया तो पति पत्नी दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान आरोपी उत्तम ने नेहा और सास श्रीमती भागवती बाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आयी. उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है. मालथौन थाना पुलिस ने आरोपी पति उत्तम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है.
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive