Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत

सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत


* मोतीनगर थाना तहत सेनानी बगीचे की घटना, प्रेम प्रसंग का मामला, युवती गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल


सागर । सागर के मोतीनगर  थाना अंतर्गत सेनानी बगीचे में आज एक युवक और युवती कुंए में कूद गए. जिसमें युवक की मौत हो गई और युवती को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है. प्राथमिक रूप से मामला प्रेम प्रसंग का मामला था।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर मोतीनगर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को मालूम हुआ कि सैनानी बगीचा स्थित कुंए में युवक-युवती ने कूंदकर जान दे दी. सूचना मिलने पर लोगों ने पहुंचकर कुंए में देखा और पुलिस को बुलाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने लोगों की मदद से युवक और युवती को बड़ी मशक्कत से कुंए से निकाला। जिसमें युवक की कुंए के पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी. 

तीनबत्ती  न्यूज़.कॉम
"एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान ,  सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि युवक रेल्वे कॉलोनी निवासी नाबालिग है जिसका सैनानी बगीचा के नजदीक की निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चलता था. दोनों कुंए में कूद गए जिसमें युवक की मौत हो गई. युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. पुलिस के अनुसार युवती से पूछताछ की जायेगी. फिलहाल मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया है.


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive