सागर: फोर लाईन पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार एक फरार


सागर: फोर लाईन पर  लूट करने वाले तीन गिरफ्तार एक फरार 

सागर। फोर लाईन पर  पत्थर डालकर और फेंककर मारकर लूटपाट करने वाले गिरोह को सागर पुलिस ने पकड़ा है। इनमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी फरार है। सीएसपी एम पी प्रजापति, केंट टीआई प्रशांत सेन और मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश
सिंह ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया। फोर लाईन पर हुई दो घटनाओं का खुलासा हुआ। 

पुलिस के मूताबिक 20 जुलाई को फरियादी साजिद मुहम्मद पिता अब्दुल रहूप उम58 साल निवासी जैन मंदिर के पास बेगमगंज थाना बेगमगंज जिला रायसेन ने  केंट थाना रिपोर्ट  कि दिनांक 16.07.2020 के रात्री करीबन 01.30  बजे  मैं ट्रक क्रमाक एमपी 09 एचजी 4303 बेगमगंज से कटनी मसूर लेकर जा  रहा था ।जैसे ही मैं सागर के गढपहरा मंदिर के आगे फोरलाइन के पास स्पीड ब्रेकर केऊपर पहुंचा मेरे ट्रक की गति कम हो जाने से उसी वक्त अंधेरे में से अज्ञात दो व्यक्ति निकलकर मुझे कंडेक्टर साइड से पत्थर फेंककर मारे जो मेरे सिर में बायी ओर लगा।मेरा ट्रक बंद हो गया इतने में दो व्यक्ति आये जिन्होने मुझे ट्रक से नीचे खिचा एवं ड्राइवर साइड से उपर चढ़कर मुझसे छीना छपटी करने लगे और मुझसे बोले पैसा निकाल नही तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूगा और जबरदस्ती मेरे पेंट के दाहिने जेब में रखे हुये 10
हजार रुपये छीन कर ले गया है । पुलिस ने  धारा 394,506 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तरह  08 अगस्त को  थाना बहेरिया थाना क्षेत्र में रात में  फोर लाईन गुडा घाटी कटिंग के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा रोड पर पत्थर बोल्डर डाल कर एवं पिकप गाडियों में पत्थर मार कर वाहनों को लूट ने का प्रयास किया गया। घटना कि सूचना मिलने पर श पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह  , अति0 पुलिस अधीक्षक, शहर प्रवीण कुमार भूरिया नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति अमृता दिवाकर एवं थाना बहेरिया, मकरोनिया एवं शहर के अन्य थानों व रक्षित केन्द्र के 50 पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। जिले के अन्य देहात थानों क्षेत्र में नाका बंदी कराई गयी। अज्ञात आरोपीगयो की पता साजी की गयी घटना संबंध में थाना बहेरिया में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट के प्रयास एवं वाहनों का कांचतोडने के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना विकमसिंह परिहार नगर पुलिस अधीक्षक  एमपी  प्रजापति, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति अमृता दिवाकर प्रशि0 अर्चना रावत रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित, थाना प्रभारीमोतीनगर सतीश सिंह थाना प्रभारी केंट निरीक्षक प्रशान्त कुमार सेन देहात थाना प्रभारीबरायठा रोहित मिश्रा थाना प्रभारी महराजपुर एवं उन थाना के स्टाफ के साथ दोनो स्पॉटों  निरीक्षण किया गया तथा आगे अपराधों की रोक थाम हेतु निदेशित किया गया ।

घटना स्थल के लगे क्षेत्र के आस पास पूछताछ की गयी मुखबिरों से पूछताछ की गयी ।गठित टीम द्वारा सघन्नता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपी के संबंध में गढपहरा फोर लाइनएवं आस पास के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की गयी। जिव्होने संदेही हरू उर्फहरिशचंद्र पटैल पिता चूरामन पटैल उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरखेरा खुमान सागर पर संदेह जाहिर किया। जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर बारीकी एवं हिकमत अमली से पूछताछ की गयी।  जिसने बताया कि संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी एवं लखन पटैल सभी निवासी ग्राम बरखेरा खुमान के साथ अपराध घटित कराना कबूल किया संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी एवं लखन पटैल सभी निवासी ग्राम बरखेरा खुमान तलाश की गायी जिसमें संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी भी दस्तयाव हुये सभी से पूछताछ की गयी तो बताया कि गढपहरा फोर लाईन थाना केंट एवं गुडा घाटी के पास थाना बहेरिया में लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया। उक्त हरू उर्फ हरिशचंद, संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी आरोपियों से लूट की राशि एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साइकिल अपाची कीमती करीव 40,000/- रूपये की बरामद कर विधिवत कार्यवाही कीगयी। आरोपी हरू उर्फ हरीशचंद पटैल संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी सभी निवासीबरखेरा खुमान को थाना केंट थाना बहेरिया के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपीलखन पटैल फरार है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी अमित  लोधी के मारपीट के 05 प्रकरण एवं आरोपी हरू उर्फ हरिशचंद के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के पूर्व प्रकरण पंजीवद्ध है।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

निरीक्षक प्रशान्त सेन थाना प्रभारी थाना केंट, निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी मोतीनगर ,प्र0आर0  राजपाल सिंह आर आशीष सिंह गौतम ,  मनीष तिवारी, लखन सिंह, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप शर्मा, थाना मोतीनगर ,भवानीशंकर, धमेन्द्र समस्त थाना केंट जिला सागर


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive