कलेक्टर के निर्देश के बगैर नही निकलेगा सफाई कर्मियों का वेतन, जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाराज हुए कलेक्टर
सागर। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शनिवार की दोपहर जिला चिकित्सालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश । इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर, पीडब्ल्यूडी श्री हरिशंकर जयसवाल, सिविल सर्जन श्री एमके गायकवाड, बीएमओ डॉ विपिन खटीक, डॉ ज्योति चैहान, डॉ नीना गिडियन, पीआईओ इंजीनियर श्री विनीत मिश्रा सहित अन्य डॉक्टर अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन गायकवाड को निर्देश दिए कि समस्त सफाई कर्मियों का वेतन उनके बगैर निर्देश के नहीं निकाला जाए । उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर पड़े टूटे-फूटे पलंग एवं स्ट्रेचर की मरम्मत कर उनको अन्य पीएचसी में भेजने के निर्देश दिए । उन्होंने आईसीयू वार्ड के प्राइवेट वालों में तत्काल सुधार कर चालू करने के निर्देश भी दिए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिसन डॉक्टर एनके पाल को निर्देश दिए कि वह आईसीयू को तत्काल चालू करें और यहां व्यक्तियों को भर्ती करें । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना के लक्षण जैसी पाया जाता है उसकी ट्रूनॉट मशीन से परीक्षण कर उसका इलाज प्रारंभ करें । कोरोना वायरस की स्थिति में उसको बीएमसी में शिफ्ट किया जावे । उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति को नहीं है तो उसका इलाज जिला चिकित्सालय नहीं किया जावे उसको अन्यत्र रेफर किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिसन डॉक्टर एनके पाल को निर्देश दिए कि वह आईसीयू को तत्काल चालू करें और यहां व्यक्तियों को भर्ती करें । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना के लक्षण जैसी पाया जाता है उसकी ट्रूनॉट मशीन से परीक्षण कर उसका इलाज प्रारंभ करें । कोरोना वायरस की स्थिति में उसको बीएमसी में शिफ्ट किया जावे । उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति को नहीं है तो उसका इलाज जिला चिकित्सालय नहीं किया जावे उसको अन्यत्र रेफर किया जाए।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में लापरवाही पर सागर और भिंड जिले दो सीएमओ निलंबित
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में नव निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया । कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में बन रहे आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए उसे 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने 45 पलंग पर ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था भी दिखी एवं इसे और बढ़ाने की आवश्यकता बताते हुए शीघ्र कार्य करने को कहा । उन्होंने एनआरसी में पहुंचकर कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की कलेक्टर श्री दीपक सिंह जिला चिकित्सालय मैं डफरिन अस्पताल पहुंचकर महिलाओं से जानकारी प्राप्त की और उनकी इलाज के बारे में डॉ ज्योति चैहान डॉ नीना गड़ियन से जानकारी प्राप्त की ।
कलेक्टर श्री सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में उपचारत व्यक्तियों को दी कोई परेशानी होती है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए । उन्होंने पीडब्ल्यूडी के श्री जयसवाल एवं श्री विनीत मिश्रा को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बीएमसी पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शनिवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड-19 वार्ड एवं नान कोविड वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने कोविड वार्ड में उपचारत व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और व्यवस्थाओं के संबंध में पूछा । उन्होंने भोजन की बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री सिंह ने बीएमसी के डीन डॉक्टर जी एस पटेल को निर्देश दिए कि बीएमसी परिसर में साफ सफाई एवं सुरक्षा का पर्याप्त व्यवस्था की जावे । निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, बीएमसी डीन डॉ जी एस पटेल, बीएमसी अधीक्षक डॉ राजेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एस सागर, डॉक्टर मनीष जैन, डॉक्टर रमेश पांड,े डॉ एस पी सिंह आदि उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें