Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: पुलिस अधीक्षक AJK , बीएमओ और पूर्व पार्षद के परिजन सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,12 हुए डिस्चार्ज

सागर: पुलिस अधीक्षक  AJK , बीएमओ और पूर्व पार्षद के परिजन सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,12  हुए डिस्चार्ज

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) । सागर जिले में कोरोना संक्रमण  का असर जारी है। आज 20 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इनमे अजाक पुलिस अधीक्षक और उनके बेटे, एक बीएमओ और उनकी पत्नी और पूर्व भाजपा पार्षद के परिजन शामिल है।बीना के एक निजी डाक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। 

आज सागर जिले में  चकराघाट वार्ड से दो महिलाएं,आफीसर कालोनी से पिता पुत्र, हॉक केंटीन के सामने मकरोनिया,  शिवाजी वार्ड बीना, वल्लभनगर, बाहुबली कालोनी, केसली में पति पत्नी, मोतीनगर में तीन,गांधी चौक, लष्मीपुरा,इंदिरा नगर सिविल लाईन, नरयावली,पुरव्याऊ टोरी , सुभाष वार्ड बिना और देवरी में  मरीज निकले है। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: दिव्यांग दम्पत्ति ने कलेक्ट्रेट परिसर में की आत्मदाह की कोशिश,  नही मिली थी दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि

 जिले में मरीजो की कुल संख्या बढ़कर 1156 हो गई है । वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों  का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अभी तक 847 की घर वापसी ही चुकी है।  अभी तक 58 लोगो की मौत हो चुकी है। आज दमोह जिले के तीन और छत्तरपुर जिले के एक व्यक्ति की सागर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive