कलक्ट्रेट परिसर के मंदिर तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, कई संगठनो ने दिया ज्ञापन,ADM पर मामला दर्ज करने की मांग
सागर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कल रात हनुमान जी की मूर्ति और चबूतरा तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रात्रि में भारी विरोध के चलते यह काम रुक गया था। आज कई संगठनों और नेताओं ने ज्ञापन देकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की।
आंदोलनकारीयो के अनुसार एडीएम अखिलेश जैन के निर्देश पर रातो रात तोड़ा गया। जिसकी सूचना सागर के हिंदूवादी संगठनों को लगने पर तत्काल मौके पर सभी पहुंच गए थे । जैसे ही आज सागर की तमाम हिंदूवादी संगठन कचहरी में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन दिया गया । इस दौरान जमकर नारेबाजी मंदिर के समर्थन और अधिकारियों को हटाने को लेकर की गई।
मोके पर डिप्टी कमिश्नर के के शुक्ला को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल एडीएम अखिलेश जैन के ऊपर मामला दर्ज किया जाए। साथ ही सस्पेंड किया जाए । और मंदिर मैं नई मूर्ति का पुनः निर्माण किया जाए । यह हमारी मांगे हैं अगर आगे कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदूवादी संगठन कोर्ट में परिवाद पेश करेंगे । आने वाले समय में आंदोलन करेंगे ।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सिर्फ एक दिन रविवार को लॉकडाउन , रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से 5 बजे तक
कोरोना एक्टिव मरीजों में मध्यप्रदेश 16वें स्थान पर आया , एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आना प्रारंभ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह*
आंदोलन कर्ताओं ने कहा कि एक और देश में राम मंदिर का भूमि पूजन किया जा रहा है मोदी जी द्वारा वहीं बीजेपी की सरकार होते हुए सागर में प्रशासन हनुमान जी की मूर्तियों को तोड़ रहा है यह कृत और धार्मिक भावनाएं सागर के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारी मांगे तत्काल पूर्ण किया जाए।
इस सबन्ध में केबिनैट मन्त्री गण श्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, शेलेन्द्र जैन सहित सभी को ज्ञापन दिया जाएगा।
तीनबत्ती के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
अधिकारी को हटाने केबिनैट मन्त्री भूपेंद्र सिंह से मिलेंगे : डॉ सुशील तिवारी
वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील तिवारी जी ने कहा हम सभी मिलकर भूपेंद्र सिंह कैबिनेट मंत्री से मुलाकात करके ऐसी अधिकारी को हटाने के लिए कल ज्ञापन देगे। 700 साल पुराना यह पेड़ है। जहां शुरू से ही हनुमान मंदिर है। प्रशासन ने गलत किया।
धर्म रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा जहाँ देश मे भाजपा सरकार मंत्री का भूमि पूजन कर कर खुशी मना रही है और सभी हिन्दू रामउत्सव मना रहे है और से अधिकारी रातों रात चोरी की भांति मंदिर तोड़ रहे है।
नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष विक्रम सोनी ने चेतावनी दी है की हम हिन्दू की धर्मिक भवनाएं आहत हुई है ऐसे कृत बर्दाश्त नही होंगे विक्रम सोनी ।भाजपा विधि प्रकोष्ठ के दीपक पौराणिक ने अपनी ओर से केस फाईल करके दोषियों पर मामला दर्ज करना की मांग करी । भाजपा मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा ने कहा सागर में सभी हिन्दू मिलकर आंदोलन करेंगे। हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ ने कहा के सागर के हिन्दू चुप नही बैठेंगे।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*दो माह के शिशु ने हराया कोरोना को ,माँ का दूध बना सबसे बड़ा सहारा*
ये हुए प्रदर्शन में शामिल
इस मौके पर उमेश सराफ,सूरज सोनी,दीपक पौराणिक,विक्रम सोनी,रीतेश मित्रा,सुशील तिवारी, कपिल राय ,अनिल राय ,प्रदीप पांडे मनुज राय ,चंदन सिंह ,अभय कुमार पांडे, नंदन कुर्मी ,राजीव सोनी ,आकाश ठाकुर, विजय सोनी, अंशुल हर्षे, श्याम उपाध्याय, मनुज सराफ ,सरखडी चतुर्वेदी ,श्रीकांत साहू दिलीप विश्वकर्मा ,कविता लारिया ,चौबे मनीष साहू ,सुरेंद्र बारिज तिवारी ,शरद तिवारी ,श्रीकांत साहू , राहुल राजपूत ,भानु राजपूत ,बृजेश दुबे ,दीपक दुबे ,नीरज तिवारी ,निशांत चौरसिया ,नीलेश प्रजापति,,आकाश प्रजापति,मनीष साहू,प्रदीप पांडे,चाँदन,दिलीप विश्वकर्मा,आयुष साहू,रोशन चोवे,राहुल साहू,निकेश गुप्ता उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें