ईको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित होगा राहतगढ़ वाटरफॉल, करीब 94 लाख रुपयों की लागत से

ईको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित होगा राहतगढ़ वाटरफॉल, करीब 94 लाख रुपयों की लागत से 

सागर।  कलेक्टर  दीपक सिंह  को राहतगढ़ प्रवास के दौरान सागर के प्रमुख पर्यटन स्थल राहतगढ़ वाटरफॉल पहुंचे। यहाँ उन्होंने देखा कि वाटरफॉल अपने पूरे शबाब पर था। उन्होंने बताया कि राहतगढ़  वाटरफॉल को ईको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। यहाँ करीब 94 लाख रुपयों की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
इस क्षेत्र में रेस्टहाउस के साथ साथ गजीबों का भी निर्माण भी किया जाएगा। क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और सुरक्षित बनाने हेतु सम्पूर्ण क्षेत्र में फेंसिंग भी की जाएगी। साथ ही पर्यटन स्थल पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उन्होंने कहा कि, यहां सागर के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों के पर्यटक भी आते हैं। इस क्षेत्र को अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री द्वारा भी राहतगढ़ के पर्यटन स्थल को विकसित करने के निर्देश दिए गए थे। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम श्री रमेश पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।     

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें