Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 , आज निकले 18 पॉजिटिव, मकरोनिया में सात

सागर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 , आज निकले 18 पॉजिटिव, मकरोनिया में सात


सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। आज जिले में 18 पॉजिटिव मरीज मिले है। पिछले तीन दिनों में 51 मरीज सामने आए। उधर पिछले कुछ दिनों में उपनगर मकरोनिया में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। आज सात मरीज यहां पर मिले। इसके दो पार्षद पहले ही संक्रमित पाए गए है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज सोमवार को 18 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 25, 29, 32, 40, 45, 58, वर्षीय पुरुष एवं 52 वर्षीय महिला मकरोनिया, इनमे सिनेसिटी रजाखेड़ी के पास के तीन लोग है और दो  शक्ति नगर के एक ही परिवार के है।  है। वही  20 वर्षीय पुरुष परकोटा, 22 वर्षीय महिला अटा, 60 वर्षीय पुरुष संतरविदास वार्ड, 45 वर्षीय पुरुष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 76 वर्षीय पुरुष सूबेदार वार्ड, 57 वर्षीय महिला शास्त्री, 29 वर्षीय पुरुष बम्होरी दुर्जन बीना, 67 वर्षीय महिला दीनदयाल वार्ड खुरई, 23 वर्षीय पुरुष कैंट, 42 वर्षीय पुरुष राजीवनगर वार्ड एवं 61 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार जिला सागर निवासी शामिल है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 901 हो गई है। वही 668 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। अभी तक 43 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात रमेश मिश्रा के मकान से बलराम गौतम के घर तक लक्ष्मीपुरा वार्ड, पप्पू साहू के मकान से प्रेम लाल साहू के मकान तक कैलाश फर्श मोहन नगर वार्ड सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: कोविड संक्रमण से मौतों की समीक्षा, मरीज का देरी से पहुचना और अन्य बीमारियों का होना  रहा बड़ी वजह ,पीपीई किट पहनकर कमिश्नर पहुंचे मरीजों का हाल जानने 


इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।  



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive