Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा,तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार, 87 हजार रुपये बरामद


सागर : पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा,तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार, 87 हजार रुपये बरामद



सागर। देह व्यापार के लिए सागर का उपनगर क्षेत्र मकरोनिया के कुछ इलाके  अक्सर चर्चा में आते है। मकरोनिया थाना पुलिस ने  सीएसपी पूजा शर्मा के नेतृत्व में  बुधवार को दीनदयाल नगर में एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा।  पुलिस ने छापा मारकर तीन लड़कियों और एक पुरुष ग्राहक  को गिरफतार किया है। पुलिस ने मकान से अनैतिक रूप से कमाए गए ₹87 हज़ार पांच सौ रुपए की राशि भी बरामद की है।मुखबिर की सूचना के बाद सीएसपी पूजा शर्मा और थाना प्रभारी उपमा सिंह और  स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

सीएसपी पूजा शर्मा के अनुसार इस क्षेत्र में देह व्यापार की खबर मिली थी। आज छापा मारकर तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार किया है। अनैतिक तरीके से कमाए 87 हजार रुपये जब्त किए है  पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive