Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: बीएमसी डॉक्टर सहित 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

सागर: बीएमसी डॉक्टर सहित  8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 

सागर।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज बुधवार को 08 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। डॉ सुमित रावत के अनुसार 
जिसमंे 20 एवं 21 वर्षीय पुरुष कैंट,  70 वर्षीय पुरुष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 58 वर्षीय पुरुष एवं 57 वर्षीय महिला सूबेदार वार्ड, 24 वर्षीय महिला गल्र्स हास्टल बीएमसी, 70 वर्षीय महिला पुरव्याउ, 26 वर्षीय पुरुष  दीनदयाल नगर मकरोनिया, निवासी शामिल है। इनमे एक महिला डॉक्टर भी शामिल है।  वही आज  9 मरीज डिस्चार्ज हुए। डॉ रावत ने बताया कई बार नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो मरीज को डिस्चार्ज करने की बात आती है । लेकिन ऐसा नही है मरीज की रिपोर्ट के अलावा अन्य  जांचों के आधार पर  डिस्चार्ज किया जाता है। मरीज का आक्ससीजन लेबिल आदि। उन्होंने कहा कई बार नेगेटिव रिपोर्ट आते ही डिस्चार्ज हुए मरीजो की हालत बिगड़ी और मोत भी हो गई। 

सागर जिले में मरीजो की कुल संख्या 739 और स्वस्थ्य होकर घर  जाने वालों की संख्या 539 हो गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive