Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: 8 पॉजिटिव मरीज मिले,16 स्वस्थ्य होकर घर वापिस

सागर:  8 पॉजिटिव मरीज मिले,16 स्वस्थ्य होकर घर वापिस

सागर।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 53 वर्षीय पुरूष राहतगढ़ वार्ड सागर, 45 वर्षीय पुरूष विजय टाकीज चैराहा, सागर, 18 वर्षीय पुरूष जीआरपी थाना सागर, 38 वर्षीय पुरूष शास्त्री वार्ड, 39 एवं 34 वर्षीय महिला मंडी बामोरा, 18 वर्षीय पुरूष नारायण पुर केसली, 54 वर्षीय पुरूष दयानंद वार्ड जिला सागर निवासी शामिल हैं।   


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना संक्रमित महिला की  मौत,  जेवर गायब   ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित चिरायु हॉस्पिटल प्रबन्धन से की  शिकायत,
पीड़ित परिवार  सागर का-


 जिले में  मरीजो की कुल संख्या बदकर 1092 हो गई है। वही स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 788  हो गई। जिलेमें कोरोना संक्रमण से कुल 53 लोगो की मौत हुई है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive