Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: महिला पटवारी सहित 8, पॉजिटिव निकले, एक सराफा व्यापारी की मौत, 12 हुए डिस्चार्ज

सागर: महिला पटवारी सहित 8, पॉजिटिव निकले, एक सराफा व्यापारी की मौत, 12 हुए डिस्चार्ज

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़) ।सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज  एक महिला पटवारी सहित 8 मरीज पॉजिटिव निकले।  वही एक बड़ा बाजार के सराफा व्यापारी की दुखद मृत्यु हो गई। आज 12 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमसी और अन्य लेबो से 8 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  जिनमे 46 वर्षीय महिला बांदरी, 48 वर्षीय पुरुष ढाना वही सागर के 72 वर्षीय पुरुष लक्ष्मीपुरा,  42 वर्षीय महिला, गोपालगंज ,परकोटा,रामपुरा ,कृष्णगंज में  और चकराघाट में कोरोना संक्रमित निकले।
वही आज बड़े बाजार निवासी 69 वर्षीय सराफा व्यापारी का दुखद निधन हो गया। आज स्वस्थ्य होकर घर जाने वालो की संख्या 12 है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर:  कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की जांच होगी, कमेटी गठित

जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 938 हो गई है।वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों का आंकड़ा 703 है। वही कोरोना से मौत की संख्या 46 हो गई। डॉ सुमित रावत ने सभी से सतर्कता बरतने और संक्रमण की स्थिति में तत्काल इलाज कराने की अपील की है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive