Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर:कोरोना संक्रमण से तीन की मौत, आज 8 नए मरीज निकले, 11 हुए स्वस्थ्य

सागर:कोरोना संक्रमण से तीन की मौत, आज 8 नए मरीज निकले, 11 हुए स्वस्थ्य

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़)।  सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज जिले में आठ नए पॉजिटिव  मरीज मिले। वही  11 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। आज सागर जिले की तीन और दमोह जिले के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई।आज  जिले के शाहगढ़, खिमलासा बसहारी ,  बड़ा बाजार, वल्लभनगर, कटरा बाजार,  भितरबाजार, श्रीराम कालोनी और मोमिन पूरा में मृजी पॉजिटिव निकले। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 आज सागर जिले के नक्शा नवीस और समाजसेवी रामकिशन अग्रवाल की एम्स भोपाल में , दूल्हादेव मोतीनगर के पास और सदर की एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वही दमोह जिले के एक व्यक्ति की बीएमसी में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। सागर जिले में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 1119 हो गई। वही  स्वस्थ्य होकर जाने वालों की संख्या 821 है। उधर मौतो की संख्या 58 हो गई है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive