Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वृहद वृक्षारोपण: 300 पौधों का रोपण किया गया



वृहद वृक्षारोपण:  300 पौधों का रोपण किया गया


सागर। गायत्री परिवार सागर एवं लायंस क्लब सागर के संयुक्त तत्वावधान में COVID-19 के दिशानिर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ डॉ गुरनाम सिंह फॉर्महाउस ग्राम गुढ़ा फॊर लेन पर शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाया जा रहा वृक्षगंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार सागर अपने 11000 पौधों के पौधारोपण के संकल्प को आप सभी के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ाते हुए, वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें 300 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें गायत्री परिवार सागर की टीम के साथ लायन्स क्लब सागर के अध्यक्ष श्री वीरनारायण ठाकुर , डॉ0 गुरनाम सिंह के साथ लायंस क्लब की टीम एवं टीम मानवता एक प्रयास से प्रकृति प्रेमी श्री महेश तिवारी एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ वृक्षारोपण का सफल आयोजन किया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

गायत्री परिवार सागर की युवा टीम के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही उत्साहवर्धन गीत की प्रस्तुति की गई व गायत्री परिवार के संस्थापक पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा दिए गए वनसंरक्षण के प्रेरणादायक नारों के साथ पौधरोपण किया गया । आज लगाए गए पौधों में औषधीय पौधे जैसे नीम, गिलोय, आंवला आदि, धार्मिक महत्व के पौधे जैसे कदम, पीपल, आम एवं फलों के पौधे आदि प्रमुख हैं उपरोक्त कार्यक्रम के बाद कुड़ी आश्रम ग्राम- रुसल्ला मुहली में नवग्रह वाटिका का रोपण किया गया। गायत्री परिवार सागर द्वारा 11,000 पौधरोपण के संकल्प के साथ निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, सभी परिजनों से निवेदन है, कि उक्त कार्य में योगदान देने हेतु अपने संपर्क क्षेत्र में जहाँ कहीं भी वृक्षारोपण हेतु सुरक्षित जगह एवं पानी की व्यवस्था हो एवं जिनके स्वामित्व में वो जगह हो तो उनसे सम्पर्क कर वहाँ वृक्षारोपण के लिये सहमति होने पर वृक्षारोपण करवाया जा सकता है, इस कार्य हेतु स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि भी चुने जा सकते हैं, इस कार्य में गायत्री परिवार पौधे उपलब्ध करवाकर उनके रोपण तक पूर्ण सहयोग करेगा, पौधों की सु रक्षा व पानी की व्यवस्था जगह के स्वामी की होगी। व्यक्तिगत रूप से भी गायत्री शक्तिपीठ से निःशुल्क पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं, सभी परिजन इस पुनीत कार्य में योगदान कर सकते हैं।

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive