सागर: मन्त्री गोपाल भार्गव सहित 29 की रिपोर्ट निकली पॉजिटिव ,सेंट्रल जेल का कैदी, बीएमसी के डॉक्टर शामिल, दो मरीजो का दुखद निधन, 16 हुए डिस्चार्ज ★ लोक निर्माण मंत्री मिले कई नेता /अधिकारी हुए कवारेन्टीन


सागर: मन्त्री गोपाल भार्गव सहित 29 की रिपोर्ट  निकली पॉजिटिव ,सेंट्रल जेल का कैदी, बीएमसी के डॉक्टर शामिल, दो मरीजो  का दुखद निधन, 16 हुए डिस्चार्ज

★  लोक निर्माण मंत्री  मिले कई नेता /अधिकारी हुए कवारेन्टीन


सागर । सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आज  मन्त्री गोपाल भार्गव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके अलावा 29 मरीज नए सामने आए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  इनमे बीएमसी के मेडीकल कालेज के एक डॉक्टर और नर्स है।   वही केंद्रीय जेल सागर का एक कैदी संक्रमित निकला है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शुक्रवार को 29 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमंे 37, 57, 50 वर्षीय पुरुष द्वारका विहार कॉलोनी, 39 वर्षीय पुरुष कटरा बाजार, 38 वर्षीय पुरुष नरयावली नाका वार्ड, 40 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड खुरई, 55 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर वाडर्, 70 वर्षीय महिला मकरोनिया, 28 वर्षीय महिला एवं 35 वर्षीय पुरुष बीएमसी, 60 वर्षीय पुरुष गोपालगंज, 49 वर्षीय पुरुष मोती नगर, 48 वर्षीय पुरुष मोती नगर, 50 वर्षीय महिला खेजरा, 72 वर्षीय महिला श्री राम कॉलोनी, 39 वर्षीय पुरुष सुभाष नगर, 57 वर्षीय पुरुष गोपालगंज, 34 वर्षीय पुरुष संत कंवर राम वार्ड, 72 वर्षीय पुरुष मकरोनिया, 62 वर्षीय महिला संत कंवर राम वार्ड, 68 वर्षीय महिला मकरोनिया, 38 वर्षीय दुबे कॉलोनी खुरई, 65 वर्षीय पुरुष सिंधी कैंप, 27 वर्षीय पुरुष ग्राम भरगुवा बांदरी, 65 वर्षीय पुरुष रामपुरा वार्ड, 29 वर्षीय पुरुष महाराजपुर एवं 43 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 6 शाहगढ़ जिला सागर निवासी शामिल है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

  
वही आज दो मरीजो की मौत हो गई। इनमे एक  युवा कपड़ा व्यवसायी समैया परिवार से है। एक सूबेदार वार्ड निवासी बुजुर्ग का  भी दुखद निधन हो गया। जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजो कि संख्या बढ़कर  972 हो गई। जिले में स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या  718 हो गई है। उधर मौतों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है। 
लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भोपाल से लौटने के बाद कुछ अस्वस्थ्यता महसूस की। इसके बाद परीक्षण कराया। आज के सुरखी के कार्यक्रम भी निरस्त  किये थे। धाम को कोरोना रिपोर्ट आई। उधर मन्त्री से गढाकोटा और भोपाल  में अनेक नेताओ और सागर जिले के लोगो और अधिकारियों ने  मुलाकात की है । इनमे से कई कवारेंटीन हो गए है। 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें