सागर : 28 पाॅजिटिव मरीज मिले, दो मेडिकल कालेज के स्टाफ के कर्मचारी, 11 हुए डिस्चार्ज, सागर के दो और टीकमगढ़ के एक मरीज की मौत
सागर । सागर जिले में कोरोना का संक्रमण पिछले कुछ दिनों से फिर तेजी से फेल रहा है।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घण्टो में 28 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।मकरोनिया और सदर में फिर मरीज बढ़े। इसमे दो मरीज बीएमसी के स्टाफ के लोग है।
जिसमंे 45 वर्षीय पुरुष दो, 75, 30 वर्षीय पुरुष एवं 41 वर्षीय महिला मकरोनिया, 20, 24, 28 वर्षीय महिला बीएमसी, 60 वर्षीय महिला एवं 52 वर्षीय पुरुष रहली, 50 वर्षीय महिला एवं 32 वर्षीय पुरुष कैंट, 70 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार, 82 एवं 30 वर्षीय पुरुष तथा 52 एवं 25 वर्षीय महिला सदर बाजार, 62 वर्षीय पुरुष मोतीनगर, 75 वर्षीय पुरुष नरयावली नाका वार्ड, 16 एवं 32 वर्षीय पुरुष संत कवरराम वार्ड, 84 वर्षीय पुरुष खुरई, 25 वर्षीय पुरुष देवरी, 26 वर्षीय पुरुष आचवल वार्ड, 50 वर्षीय पुरुष गढ़ाकोटा एवं 32 वर्षीय पुरुष कानूनगू वार्ड जिला सागर निवासी शामिल है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
15 कोरोना पॉजिटिव मरीजो से मिले, लेकिन नही हुए संक्रमित क्योंकि मास्क कभी नही उतारता :मन्त्री भूपेंद्र सिंह
★ आयोजन में हाथों में ग्लोब्स पहनकर ही पूजन - दीप प्रज्ववलन
★ मन्त्री से लेकर सुरक्षाकर्मी तक मास्क और हाथ मे ग्लोब्स पहने दिखते है
आज कोविड वार्ड में सागर के रहली की महिला और गढाकोटा के एक पुरुष की म9त हो गई। वही टीकमगढ़ के एक मरीज की मौत हुई।
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरोजो की संख्या बढ़कर 930 हो गई है। आज 11 लोग स्वस्थ्य होकर घर गए। जिनकी कुल संख्या 690 हो गई। जिले में अभी तक 45 मरीजो की मौत हुई है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें