Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में भारी बारिश, 18 मार्ग बंद, अब तक 822 मि.मी. से ज्यादा औसत वर्षा दर्ज

 
सागर जिले में भारी बारिश, 18 मार्ग बंद,  अब तक 822 मि.मी. से ज्यादा औसत वर्षा दर्ज



सागर । सागर जिले में विगत 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण  ग्रामीण क्षेत्रों के 18 मार्ग बंद हो गए हैं।  बंद मार्गों पर पूरी तरह बेरी केटिंग किया गया है। साथ ही टीम एवं पुलिस बल तैनात किया गया है। बंद मार्गों में  दिवरी रसेना मागर्, बंडा छापरी मार्ग बंडा बांदरी मार्ग, खुरई पठारी मार्ग, खुरई राहतगढ़ मार्ग, खुरई रजवांस मार्ग, जेल रोड से दानखेडी मार्ग, तलापार दुगाहाकला मार्ग, धनोरा बेलई भानगढ मार्ग, एरन शेखपुर मार्ग, रहली चॉदपुर मार्ग जूना जामघाट मार्ग, सेमरा अचलपुर पर्ककालुहागर नवलपुर मार्ग, रोनबम्हारी चरपुर मार्ग, छल्ला बरखेडी मार्ग, गुआ चरखारी मार्ग, जूना खमरिया मार्ग आदि बंद है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जिले में अब तक 822 मि.मी. से ज्यादा औसत वर्षा दर्ज

सागर जिले में इस वर्ष अब तक 822.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक राहतगढ़ केन्द्र पर सर्वाधिक 1131 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आज दिनांक तक 1006 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सीएम शिवराज सिंह का सुरखी विधानसभा क्षेत्र का दौरा दूसरी दफा निरस्त, भारी बारिश के चलते

अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक सागर केन्द्र में 619.7 मि.मी., जैसीनगर में 731.8 मि.मी., राहतगढ में 1131 मि.मी., बीना में 941 मि.मी., खुरई में 1010.3 मि.मी, मालथौन में 767.6 मि.मी., बण्डा में 826 मि.मी, शाहगढ में 595.9 मि.मी, गढ़ाकोटा में 744.6 मि.मी, रहली में 994.8 मि.मी., देवरी में 731 मि.मी. तथा केसली में 779.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।      


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive