Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: 17 नए पॉजिटिव निकले ,संख्या एक हजार के पार , 2 डिस्चार्ज, दमोह के दो मरीजो की मौत

सागर: 17 नए पॉजिटिव निकले ,संख्या एक हजार के पार  , 2 डिस्चार्ज, दमोह के दो मरीजो की मौत

सागर। सागर जिले में आज रविवार को 17 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। वही दो स्वस्थ्य हुए मरीजो के स्वस्थ्य होने पर घर वापसी हुई। उधर दमोह जिले के दो मरीजो का सागर में इलाज के दौरान  निधन हो गया। आज एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और सदर के प्रसिद्ध डाक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।

 आज बीएमसी और अन्य लेबो से मिली जानकारी के अनुसार दलपतपुर में दो महिलाओं, खुरई, बीना ,रहली में एक एक ,सागर के भगवानगंज में दो , केंट से दो , कृष्ण गतज, गम्भीरिया, बंगला नम्बर 28 केंट, सदर, बरियाघट, मोतीनगर से एक एक मरीज पॉजिटिव मिला है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर:धोखाधड़ी कर 8 लाख का लोन निकालने वाले आरोपी की जमानत खारिज

जिले में मरीजो की सँख्या बढकर 1002 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 735 है। जिले में कोरोना संक्रमण से 49 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive