Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: 17 नए पॉजिटिव मरीज निकले , 14 स्वस्थ्य होकर हुए घर वापिस

सागर: 17 नए पॉजिटिव मरीज निकले , 14 स्वस्थ्य होकर हुए घर वापिस 

सागर। सागर जिले में आज कोरोना संक्रमण के 17 नए पॉजिटिव मरीज मिले। वही 14 मृजी स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। दमोह जिले के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सागर में मौत हो गई। 
सागर जिले में आज बरखेड़ा शाहगढ़, गौरझामर, सागर के बाहुबली कालोनी,भूतेश्वर मंदिर के पास , बड़ाबाजर, चकराघाट, हनुमानमन्दिर शास्त्री वार्ड, संतकबीर वार्ड , सूबेदार वार्ड, नरयावली नाका, संतकबीर वार्ड,  प्रभाकर नगर मकरोनिया, चकराघाट, बीमसी केम्पस  में एक एक और केंट हॉस्पिटल से दो मरीज संक्रमित पाए गए।
जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 1136 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों का आंकड़ा 835 हो गया है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive