Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सरकार के 15 महीने काले बादल थे,अब छंट गए: मन्त्री गोविंद राजपूत

कांग्रेस सरकार के 15 महीने काले बादल थे,अब छंट गए: मन्त्री गोविंद राजपूत

सागर । कांग्रेस पार्टी के 15 महिनों के काले अध्याय के काले बादल छट गए है, केन्द्र और प्रदेश मे भाजपा सरकारें विकास का नया कीर्तिमान बना रही है यह विकास का सूरज सुरखी विधानसभा में चमक रहा है।  मे आने वाले वक्त में सुरखी विधानसभा को प्रदेश की अब्बल विधानसभा बना कर रहूॅंगा।यह बात प्रदेश के राजस्व एवं परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही । वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सेक्टर सम्मेलन की श्रृंखला मे बुधवार को 'मीरखेडी' सेक्टर के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

 अध्यक्ष पद पर मचे बवाल पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने चुटकी लेते हुए कहा कि कितनी भी कांगेस बंदरकूदनी कर ले पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार का ही होगा। आज कांग्रेस पार्टी वो पार्टी नही रही जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन मे हिस्सा लिया था इस पार्टी को गांधी परिवार के अपने स्वार्थों के लिए जकड लिया है।।
उन्होंने मीरखेड़ी के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की ।उन्होंने कहा कि जिन किसानों का सोयाबीन खराब हो गया है उसका सर्वे कराया जाएगा कलेक्टर को निर्देश दे दिए गए हैं और जो भी समस्या हो उसके लिए मांग पत्र गांव के लोग दे सकते हैं इन 3 सालों में गांव का 70 परसेंट काम हो जाएगा।
कार्यक्रम में  लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल लोधी ,सुधीर यादव , अशोक सिंह जी, जिला.पंचायत.अध्यक्ष.,  अमित राय मंण्डल अध्यक्ष,  गुलाब सिंह राजपूत , भगवती  प्रसाद जाटव पूर्व जिला अध्यक्ष,  लक्ष्मण सिंह लोधी, राम कुमार पप्पू तिवारी, नीरज शर्मा, श्रीमान् अशोक चैधरी , विनोद कपूर जी,  विनोद ओसवाल   शैलेन्द्र श्रीवास्तव , विजय सिंह जी किटुआ आदि मौजूद थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive