Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: सागर और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत, आज मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सागर:  सागर और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत, आज मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सागर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। आज रविवार   को 14 नए पॉजिटिव मरीज निकले। इनमे बीडी व्यापारी के परिवार के  दो सदस्य  है। वही छतरपुर और सागर जिले के खुरई की एक  महिला  की मौत हो गई। केसली में एक ही परिवार के तीन ससद्स्य निकले। दो सदस्य स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन,कोरोना संक्रमण से

प्राप्त जानकारी  के अनुसार सागर जिले के केसली में bsnl टावर के पास तीन ,मोतीनगर,   भूतेश्वर रोड़, आनंद नगर मकरोनिया ,सिविल लाईन ,मोहननगर,में एक एक और सदर क्षेत्र में दो और सेना का एक जवान पॉजिटिव निकला है। 
बीएमसी के कोविड वार्ड में सागर और  छत्तरपुर के एक एक मरीज की दुखद मोत हो गई।  
जिले में मरीजो की कुल संख्या 880 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्य 642 है। अभी तक 43 मरीजो की मौत हो चुकी है। 


 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive