Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 7 हुए डिस्चार्ज, कमिश्नर ने की मरीज से चर्चा,वीडियो कॉलिंग से

सागर: 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 7 हुए डिस्चार्ज, कमिश्नर ने की मरीज से चर्चा,वीडियो कॉलिंग से 

सागर। कोरोना वायरस का संक्रमण निरन्तर जारी है। आज सागर जिले में आज 14  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही सात मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हए। जिले में अभी तक 851 मरीज मिले। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 640 हो गई है। कुल 41 मरीजो की अभी तक मोत हुई है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
बाघ सर्चिंग के दौरान हाथी ने रेंजर को दांतों से कुचला

 जिले के केसली में दो, एक  बण्डा तथा सागर के सन्तकवरराम  वार्ड में चार, लष्मीपुरा गोलाकुआ के पास पति पत्नी,  दो परकोटा और एक एक वृंदावन वार्ड और तिली में मिले है। 

कमिश्नर श्री जैन में हेल्प डेस्क पर पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों की वीडियो कॉलिंग से ली स्वास्थ्य जानकारी 

कमिश्नर श्री जे के जैन ने बीएमसी में बनाई गई हेल्प डेस्क पर पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनके स्वास्थ्य जानकारी ली। अवसर पर बीएमसी के डीन श्री जी एस  पटेल डॉक्टर मनीष जैन आदि मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive