सागर में पूर्व मंत्री हर्ष यादव सहित 13 पॉजिटिव मरीज मिले

सागर में पूर्व मंत्री हर्ष यादव सहित 13 पॉजिटिव मरीज मिले

सागर. । सागर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता  जा रहा है। आज पूर्व केबिनैट मंत्री हर्ष यादव सहित 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही देवरी के पूर्व विधायक भानू राणा स्वस्थ्य होकर घर वापिस लौटे। 
बुन्देलखण्ड  मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज गुरूवार को 13 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 60 वर्षीय पुरुष संतरविदास वार्ड,  55 वर्षीय महिला तिलकगंज वार्ड, 18 वर्षीय पुरुष सूबेदार वार्ड,  31 वर्षीय पुरूष वार्ड नंबर 7 राहतगढ़,  29 वर्षीय पुरुष   ग्राम रजौआ, 32 वर्षीय पुरुष  वार्ड नंबर मकरोनिया, 55 वर्षीय पुरुष  रजाखेड़ी, 58 वर्षीय पुरुष  रसेना देवरी, 59 वर्षीय पुरुष  गुरूगोविन्द सिंह वार्ड, 49 वर्षीय पुरुष  बड़ा बाजार, 44 वर्षीय महिला बण्डा, 46 वर्षीय पुरुष  चकराघाट, 40 वर्षीय पुरुष  शास्त्री वार्ड निवासी शामिल है।
जिले में पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 752 हो गई है।  

विधायक हर्ष यादव इलाज के लिए चिरायु हॉस्पिटल  भोपाल में भर्ती हुए है।   

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात  द्वितीय तल कमरा नंबर 110 से 115 गर्ल्स हॉस्टल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज शिवाजी वार्ड थाना गोपालगंज, मुरारी रैकवार के मकान से बृजेश रैकवार के मकान तक रानीपुरा काकागंज थाना कोतवाली, आत्माराम रोहिताश के मकान से राम शंकर के मकान तक सूबेदार वार्ड थाना कोतवाली सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे । 

कंटेनमेंट क्षेत्र की गलियों से डोर-टू-डोर एकत्रित किया जा रहा कचरा 

कंटेंनमेंट क्षेत्रों में आज गुरूवार को नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों की तंग गलियों से डोर-टू-डोर कचरा एकत्र किया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों द्वारा जहां कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी वहां कंटेनर लेकर प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित किया। कचरा गाड़ियों द्वारा स्पीकर के माध्यम से कचरा एकत्रित करने के लिए प्रसारित किया गया। नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि क्षेत्र में कचरा कलेक्शन के पश्चात सैनिटाइजेषन कराया गया एवं दवा का छिड़काव किया गया जो प्रतिदिन जारी रहेगा।

स्वास्थ्य अमले द्वारा लिए जा रहे घर-घर जाकर कोरोना सैंपल

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा शहर के कई वार्डों में घर-घर जाकर व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण का टेस्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को षिवाजी नगर वार्ड में भी व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive