सागर: 13 पाॅजिटिव मरीज मिले, एक ही जैन परिवार के 8 सदस्य संक्रमित, दो महिलाओं संक्रमण से मौत , 7 हुए डिस्चार्ज
सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम )। सागर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को 13 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमे आठ मरीज सागर के बाहुबली कालोनी स्थित एक जैन परिवार के है। जो बीड़ी और फर्नीचर के कारोबार से जुड़ा है।
आज मिले मरीजो में 62 वर्षीय पुरुष डुंगासरा सनौधा, 64 वर्षीय पुरुष चकराघाट, 22 वर्षीय दो पुरुष कैंट, 9 वर्षीय 2 बालक, 10 वर्षीय बालक, 36 वर्षीय दो महिला, 56, 35, 34 वर्षीय महिला तथा 32 वर्षीय पुरुष बाहुबली काॅलानी, निवासी शामिल है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कलेक्ट्रेट परिसर के मंदिर तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, कई संगठनो ने दिया ज्ञापन,ADM पर मामला दर्ज करने की मांग
जिले में संक्रमित मरीजो की संख्य्या बढ़कर 767 हो गई है। वही आज 7 मरीजो के स्वस्थ्य होकर घर गए। स्वस्थ्य मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 676 हो गया है। आज दो कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हो गई। सागर की परकोटा निवासी सुधा भार्गव उम्र 75 साल का चिरायु अस्पताल भोपाल में निधन हो गया।
सागर में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान शीतला माता मंदिर के पास रानीपुरा काकागंज वार्ड सागर एक बुजर्ग महिला की मृत्यु हो गई। जिले में अभी तक 39 मरीजो का दुखद निधन हो चुका है।
सीएमओ ने केदियो को दिए एक हजार मास्क एवं सेनेटाईजर
कोरोना केयर सेंटर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर कोरोना केयर सेंटर बीड़ी अस्पताल, एसव्हीएन एवं ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय का संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश नायक सहित विभिन्न अधिकारियों ने निरीक्षण किया। श्री नायक ने फीवर क्लीनिकों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला आयुष अधिकारी डा. संजय खरे मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें