Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : 13 नए पॉजिटिव निकले,15 हुए डिस्चार्ज, दमोह वृद्धाश्रम के कर्मचारी की मौत

सागर : 13 नए पॉजिटिव निकले,15  हुए डिस्चार्ज, दमोह वृद्धाश्रम के कर्मचारी की मौत

सागर। सागर जिले में आज शनिवार को 13 नए कोरोना मरीज निकले । जिनमे रहली के ज्यादा है। वही आज 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। उधर बीएमसी में दमोह वृद्धाश्रम के एक कर्मचारी की मौत हो गई। वह अस्थमा का भी मरीज था।
 आज  जिले के रहली में 5 , देवरी ,रेंगुआ,सागर के लाजप्तपुरा तकिया मस्जिद के पास, कृष्णगंज वार्ड, सन्त कबीर वार्ड, पूर्वव्याऊ वार्ड, कपूरिया में मरीज निकले। आज 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना संक्रमण की पहचान घर पर रहकर भी संभव , घबराए नहीं : डॉक्टर तल्हा शाद

जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 985 हो गई है । वही स्वस्थ्य होकर घर वापिस का आंकड़ा बढ़कर 733 हो गया है। जिले में अभी तक 49 लोगो की संक्रमण से मौत  हुई है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive