सागर : दवा व्यवसाई और एक नर्स सहित पांच पॉजिटिव निकले, आज राहत, 11 हुए डिस्चार्ज
सागर। सागर जिले में आज का दिन कोरोना संक्रमण के लिए राहत भरा रहा। आज कुल पांच संक्रमित मिले। इनमे तीनबत्ती के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी और बीएमसी की नर्स शामिल है।
डॉ सुमित रावत के अनुसार रहली, तीनबत्ती, शास्त्री वार्ड, बालक काम्प्लेक्स और बीमसी में मरीज निकला है। आज कुल 11 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए।
सागर जिले में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 935 हो गया। वही स्वस्थ्य होने वाली संख्या 713 हो गई। अभी तक 46 मरीजो की मौत हुई है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें