सागर: पॉजिटिव आये मरीज को भर्ती करने में देरी, परेशान हुआ मरीज और 108 एम्बुलेंस वाले
सागर।(तीनबत्ती न्यूज़.कॉम ) ।बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण के मरीजो की व्यवस्थाओं को लेकर कई मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का है। जिसकी रिपोर्ट आने के दूसरे दिन भर्ती करने 108 एम्बुलेंस लेकर गई । बीएमसी में भर्ती करने को लेकर ओपीडी में जांच रिपोर्ट मांगी। दो घण्टे तक मरीज परेशान हुआ।
सागर के चकराघाट निवासी एक युवक की कल शुक्रवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। आज 12 बजे मरीज को लेकर 108 एम्बुलेंस बीएमसी पहुची तो वहां भर्ती करने से इनकार कर दिया। एम्बुलेंस वालो से ओपीडी में मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट मांगी। जबकि जांच रिपोर्ट 108 को नही दी जाती है। उन्हें सिर्फ मरीज लाने की सूची मिलती है। काफी देर तक मरीज परेशान बाहर खड़ा रहा और एम्बुलेंस वाले भी। फिर बाद में अंदर ले गए और भर्ती कराया।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क भी मिलेंगे
★नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने किया "एक मास्क- अनेक जिंदगी" अभियान का शुभारंभ
ये पहला ऐसा मामला नही है। बताया जा रहा है कि ऐसे मामले हो रहे है। बीएमसी और बाहर से हो रही जांचों की रिपोर्ट के कारण ऐसा हो रहा है। 108 एम्बुलेंस वालो का कहना है कि हमे सिर्फ मरीज लाने के बारे में जानकारी दी जाती है । लेकिन जांच रिपोर्ट नही दी जाती है। हम मरीज लाते है। ओपीडी की पर्ची के समय हमसे जांच रिपोर्ट मांगते है। हम लोगो का समय बर्बाद होता है। घण्टो लग जाते है। जब रिपोर्ट नही देते है तो हम कहा से जमा कर दे।
आज 09 पाॅजिटिव मरीज मिले
सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को 09 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 55 वर्षीय, 28 वर्षीय, 64 वर्षीय महिला एवं 28 वर्षीय पुरुष कटरा वार्ड, 26 वर्षीय पुरुष संतरविदास वार्ड, 48 वर्षीय पुरुष खडे़सरा बीना, 44 वर्षीय पुरुष नया थाना के पास सागर, 46 वर्षीय पुरुष मोतीनगर एवं 47 वर्षीय पुरुष सुभाषनगर निवासी जिला सागर निवासी शामिल है।
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 691 हो गई है। वही आज चार मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। यह संख्या 502 है। आज एक दमोह की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें