Editor: Vinod Arya | 94244 37885

युवा कांग्रेस की सागर जिला की कार्यकारिणी घोषित

युवा कांग्रेस की सागर जिला की कार्यकारिणी घोषित

सागर । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी  हरीश भैया पवार जी,भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन प्रभारी  शेषनारायण ओझा जी,
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक  कुणाल चौधरी  के अनुमोदन से सागर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  ने सागर जिला युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी घोषित की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष - राहुल चौबे, निखिल चौकसे, प्रशांत पाराशर, अबरार सौदागर, महासचिव- प्रांजल जैन, अभिजीत बिल्थरिया, धीरज खरे, सौरभ अग्रवाल, सुनील रघुवंशी, अभिनव चौहान, अम्बर ददरया, शक्ति सिंह, सचिव - संदीप सिंह लोधी, सोहेब कुरैशी, कल्याण प्रजापति, शहबाज, दिलीप रावत, देवेश मिश्रा, शेख रिजवान, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, आकाश बाल्मीकि, मोनू राजपूत, प्रशांत जैन, निर्वाण सिंह ठाकुर, राजेश अहिरवार, भवन गौतम, जय यादव, शुभम दुबे शामिल हैं।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive