Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वृक्षारोपण से इनरव्हील क्लब के नये सत्र का शुभारंभ

वृक्षारोपण से इनरव्हील क्लब के नये सत्र का शुभारंभ
सागर। इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्व शांति हेतु दो मिनिट का मौन रखते हुए की। क्लब अध्यक्ष एन राजकुमारी कोरी ने वृक्षों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। सचिव एन शशि सोनी ने वृक्षारोपण की आवश्यकता आज की जरूरत विषय पर व्याख्यान दिया। आई एस ओ एन रितु जैन ने कोरोना से बचाव करने हेतु उपयोगी टिप्स दिए व कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया  । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी


इनरव्हील क्लब द्वारा ग्रामीणों को फेस मास्क का वितरण भी किया गया। वृक्षारोपण में एन सरोज जैन, एन सरला कंडया, एन आंचल जैन, एन  दीप्ती चंदेरिया, एन हिना गुप्ता, एन साक्षी जैन व अन्य सदस्यों  ने भाग लिया।  इस अवसर पर अध्यक्ष रो दिलीप कोरी, सचिव रो  शरद कांत सोनी ने इनरव्हील क्लब को नये सत्र के शुभारंभ की व कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाईयां प्रेषित की ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive