भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है
★सेम्पलिंग के बाद स्टाफ को क्वारेंटाईन की सलाह और खुद कार्यक्रमो में हिस्सा ले रहे है गोविंद राजपूत
@ विनोद आर्य
सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) ।प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत की कल कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ईसके वावजूद मन्त्री का कार्यकर्मो में आनाजाना बरकरार है। आज परिवहन मन्त्री ने खुद और पूरे स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है। वही मन्त्री कार्यक्रमो में हिस्सा ले रहे है और स्टाफ से कवारेन्टीन रहने को कहा है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
दरअसल सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते मन्त्री गोविंद राजपूत और उनके परिवार के सदस्यो का क्षेत्र में जनसम्पर्क जारी है। इसी के चलते गोविंद राजपूत के भाई हीरा सिंह कोरोना पॉजिटिव कल गुरुवार को निकले । उन्हें रात में ही भोपाल ले जाया गया।
उधर परिवहन और राजस्व मंत्रीआज सर्किट हाउस में एक बैठक लेने पहुच गए। मन्त्री ने प्रदेश भर से आये बस आपरेटरों और मालिको की बैठक ली।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज
जब मीडिया ने पूछा तो मन्त्री श्री राजपूत ने कहा कि मेरे भाई अलग रहते है। फिर भी पूरे स्टाफ , ड्राईवरों और परिवार की आज सेम्पलिंग कराई है। स्टाफ से कवारेन्टीन के लिए बोला है। वैसे सभी को सतर्कता बरतना चाहिए।
सभी को कवारेन्टीन होना चाहिए:सुरेंद्र चौधरी,कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस
इस मामले में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का कहना है श्री हीरासिंह जल्दी स्वस्थ्य हो ऐसी मेरी प्रार्थना है। सतर्कता के तौर पर सभी को कवारेन्टीन होना चाहिए। साथ सभी की सेम्पलिंग हो ताकि संक्रमण न फैले। श्री राजपूत का पूरा परिवार चुनाव अभियान में लगा हुआ है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें