Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुलिस अकादमी में हुआ वृक्षारोपण

पुलिस अकादमी में  हुआ वृक्षारोपण

सागर। जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में  प्रशिक्षण शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसा कि सबको विदित है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ अनेक आपदाओं के लिये आमंत्रण होता है। इस वैश्विक महामारी के दौर में यदि हमने प्रकृति का संतुलन नहीं बनाया तो हम कुदरत के कहर से नहीं बच पायेंगे। वर्तमान समय में मानसून का आगमन हो चुका है, अतः परिवेश को हरियाली और छाया देने के लिये यह सर्वोत्तम समय है जब वृक्षारोपण कर महती जिम्मेदारी को पूर्ण किया जाये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



जेएनपीए, सागर में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अवसर पर  सुशोभन
बनर्जी (भापुसे), अति०पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए सागर, आर0एस0 डेहरिया
(भापुसे), उप पुलिस महानिरीक्षक/उप निदेशक, जेएनपीए सागर सहित अकादमी के समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। निदेशक तथा उप निदेशक  द्वारा उपस्थित समस्त
अधि/कर्म. से अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने तथा रोपित वृक्षों की संतान की तरह देखभाल करने का अनुरोध किया गया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive