Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..

@विनोद आर्य

सागर।(तीनबत्ती न्यूज) ।पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू की फेसबुक पेज पर शेयर की गई पोस्ट चर्चा में है। पारुल ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है। जिसमे विभागों के बंटवारे को लेकर खबर है। खबर में बताया गया है कि कितनी  उठापठक विभागों  के वितरण को लेकर है। इसी के साथ पारुल ने जोरदार टिप्पणी भी की। 

पारुल साहू ने लिखा कि "ये राजनीतिक दहेज़ प्रताड़ना कहीं तलाक का कारण ना बन जाये, मेरा शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है कि जननायक मुख्यमंत्री शिवराज जी के प्रति  आम जन में लगाव और सम्मान को इस तरह धूमिल नहीं किया जाये. उनके अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यकर्ताओं की भावना अनुरूप कोई भी निर्णय लेने के लिये आदरणीय मुख्यमंत्री जी को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाये। 

 #political_divorce

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive