प्रवाह समिति ने मनाया सागर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस
★डॉ. गौर का अद्वितीय योगदान कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा - संतोष रोहित
सागर। साहित्यक, सांस्कृतिक, कला गतिविधि संस्था प्रवाह मकरोनिया द्वारा शनिवार को मकरोनिया स्थित गौर द्वार पर डाॅ. सर हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इससे पहले प्रवाह कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रवाह के पदाधिकारी और सदस्य मकरोनिया चैराहा पहुंचे जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डाॅ. गौर को नमन किया संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित ने बताया कि 18 जुलाई 1946 में डाॅ. गौर ने मकरोनिया स्थित बटालियन की कुछ बेरको से यूनिवर्सिटी की शुरूआत की थी। इसी उपलक्ष्य में स्थापना दिवस मनाया गया है ।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी
कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष डाॅ. मनीष मिश्रा, सचिव एड. राजेश दुबे, कोषाध्यक्ष देवेश नीखरा, मनोज जैन, मनोज राय, राजेश गौतम, जितेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र रजक, अखिलेश तिवारी, रंजीत गौर, उमेश पाण्डेय, विमल यादव, शुभम तोमर सहित संस्था के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें