Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ राहुल सिंह

सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ  राहुल सिंह
सागर।  सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग के दौरान की। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी सीईओ ने आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों को अपने-अपने प्रोजेक्टों के शेष बचे कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये एवं स्मार्ट सिटी पीएमसी के अधिकारियों को शेष कार्य जल्द संबंधितों से करा कर प्रोजेक्ट पूरा होना सुनिश्चित कराने हेतु कहा। वर्तमान में इंटीग्रटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट आईटीएमएस के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मोबाईल मैसेज के माध्यम से चेतावनी दिये जाने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। जल्दी ही ई-चालान की कार्यवाही भी प्रारंभ की जायेगी। इसके साथ ही नये प्रोजेक्टों में लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट पर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। झील में आकर मिलने वाले नालों की टेपिंग एवं एसटीपी निर्माण के पश्चात झील का कायाकल्प कार्य प्रारंभ हो जायेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



धरोहरों को सहेजने के उद्देश्य से सागर की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि के पुनर्विकास हेतु चिन्हांकन की प्रक्रिया सर्वे कर की जा रही है। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी के असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया, पीएमसी कंसल्टेंट (हैरिटेज कंजरवेशन) ओ पी मिश्रा, पीएमसी से कंसल्टेंट आशीष डे आदि की टीम द्वारा पुरानी डफरिन, नागेश्वर मंदिर बावड़ी, लक्ष्मीपुरा चैपड़ा, पगारा ग्राम बावड़ी सहित शहर के विभिन्न स्थानों की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि का सर्वे कार्य किया जा रहा है।

बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता, सीएफओ आकांक्षा जुनेजा, ईई अभीषेक राजपूत, पीएमसी टीमलीडर अर्जुन कर्दम (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से), पीएमसी से इंद्रजीत पटैल, ए.ई. कौशलेन्द्र तोमर, आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive