गुना: झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी, बाईक चोरो और अवैध रेत परिवहन के आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल, तीनो अलग अलग मामले
गुना। जेएमएफसी गुना के न्यायालय में कोतवाली गुना पुलिस द्वारा आरोपी राजेश गोल्या पुत्र काशीराम गोल्या निवासी कंचनपुरा बायपास रोड़ निवाड़़ी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के संबंध में गिरफ्तार कर पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एडीपीओ सविता बजाज ने बताया कि दिनांक 14/06/2020 को फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि राजेश गोल्या ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये। उसने शादी करने की कहां तो कहने लगा की मुझे तुझसे अच्छी लड़की और दहेज मिल रहा हैं मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा। मामला थाना कोतवाली का है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक*
बाइक चोरो को मौके से पकड़ा कोर्ट ने जेल भेजा
गुना। राधौगढ़ पुलिस ने राहुल कुशवाह व मोहन यादव को बाइक चोरी के इल्जाम में जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया
एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी विवेक मेर कल रात को भरसूला तिराह से घर आकर घर के बाहर अपनी मोटर सायकल खड़ी करके अंदर चला गया रात्रि में जब वह मोटर सायकल घर के अंदर रखने के लिये बाहर आया तो मोटर सायकल पेशन प्रो नहीं दिखाई दी उसने आस-पास देखा तो उसे दो व्यक्ति मोटर सायकल को पैदल-पैदल ले जाते हुये दिखे तो उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया और उनका नाम पता पूछा तो राहुल पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह व मोहन पुत्र बाबूलाल यादव निवासीगण ग्राम नोहर राधौगढ़ बताया फरियादी दोनों व्यक्ति को थाने में पकड़ कर ले आया था
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
अवैध रेत परिवहन के तीन वाहनों पर कार्यवाही कोर्ट ने जेल भेजा
गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना द्वारा अवैध रेत परिवहन के तीन वाहनों के आरोपी गणों को राधौगढ़ पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि राधौगढ़ पुलिस को धीरपुर तलाब के पास एक ट्रेक्टर बिना रजिस्ट्रेशन महिन्द्र बी 275 डी आई लाल रंग का मिला जिसे गगन पुत्र कोमल सिंह केवट निवासी बिदौरिया चला रहा था तथा अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहा था वही एक और ट्रेक्टर महिन्द्र का दिखा ट्रॉली में रेत भरकर जा रहा था जिसे रोककर रेत के संबंध में कागजात व चालक का नाम पूछा तो वैध कागजात न होना तथा अपना नाम छोटू उर्फ राधेश्याम पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी लालापुरा राधौगढ़ का होना बताया तथा अन्य स्थान लालपुरा शिवालय के पास टी स्टाल पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिना रजिस्ट्रेशन रेत से भरा मिला जिसके चालक से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम बब्लू गुर्जर पुत्र रघुवीर गुर्जर निवासी कुमरिया राधौगढ़़ बताया और रेत के संबंध में रॉयल्टी न होना बताया उक्त तीनो ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों गगन केवट, छोटू उर्फ राधेश्याम गुर्जर, बब्लू गुर्जर को गिरफ्तार कर पेश किया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें