सागर: अंधे कत्ल का खुलासा, बेटे ने की थी पिता की हत्या, माँ के साथ मारपीट के चलते थी नफरत पिता से

सागर: अंधे कत्ल का खुलासा, बेटे ने की थी पिता की हत्या, माँ के साथ मारपीट के चलते थी नफरत पिता से

सागर। सागर के केंट थाना अंतर्गत हुई अंधी कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है ।  बेटे ने ही पिता की हत्या की थी।  पुलिस के मुताबिक फरियादी अंकित पिता कन्हैया लाल बंसल उस 20 साल निवासी मसवासी बहेरिया सागर थाना केंट में  रिपोर्ट लेख कराई कि उसका पिता कन्हैया लाल बंसल निवासी मसवासी बहेरिया सागर थाना केंट जिला सागर का शव ग्राट घाटी मसवासी वहेरिया पर पढा है।  जांच के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक कव्हैया लाल की गला दवाकर हत्या कराना पाया गया।  जिसपर
अपरध कमाक 540/20 धारा 302 ताहि० का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।    निरी0 प्रशांत सेन थाना प्रभारी थाना केंट के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठन किया गया । गठित टीम द्वारा सघनता एवं
सक्रियता से अज्ञात आरोपी के संबंध में गावं मसवासी बहेरिया एवं आस पास के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की गयी जिन्होने मृतक के पुत्र अंकित पर संदेह जाहिर किया। जिसे अभिरक्षा में लेकर बारीकीसे पूछताछ की गयी जिसने मृतक द्वारा अपनी पत्नी शोभा बसल के हाथों की उगिलियां एवं कान काटना पैर में गंभीर चोटे पहुचाने एवं चारित्रिक रूप से बदनाम करना था एवं मृतक पिता ने आरोपी को फसवाने की धमकी दी थी इस कारण से आरोपी को अपने पिता से नफरत हो गयी थी। 
जिससे अपने ने पिता से बदला लेने योजना बनाई और दिनांक 15.07.2020 की रात्रि में पिता को अपनी मोटर साईकिल अपाची कमाक एमपी 15 एनए 8697 पर बैठाकर घाट घाटी मसवासी बहेरिया पत्थरों के पीछे सुनसान
में ले जाकर अपने हाथों से अपने पिता का गला दबाकर हत्या करना बताया तथा इसके मृतक पिता ने इसकी मां का कान काटा था मुह से वाये कान की लोडी काट दी थी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

आरोपी को18 जुलाई  की रात्रि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।  आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व अन्य साक्ष्य एकत्रित कर जप्त किये गये है। 
पुलिसअधीक्षक सागर द्वारा सराहनीय कार्य में लगे अधि/कर्मचारियों के उत्साह वर्धन हेतु नगद राशि से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान निरीक्षक प्रशान्त सेन थाना प्रभारी थाना केंट उपनिरीक्षक जे0जे0 चौधरी, राजपाल सिंह , प प्रवीण,  आशीष सिंह गौतम , मनीष तिवारी,लखन सिंह ,दीपक कुमार,  भवानीशंकर अभिषेक , धमेन्द्र समस्त थाना केंट सागर का रहा है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें