एमपी में बसों के संचालन पर फैसला लेने भोपाल के लॉक डाऊन खत्म होने के बाद होगी बेठक:परिवहन मंत्री
सागर। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने एमपी में बसों के संचालन को लेकर आज प्रदेशभर से आये बस आपरेटरों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने बस वालो चर्चा की है। भोपाल का लॉक डाऊन खत्म हो ने पर सभी को भोपाल बुलाकर परिवहन कमिश्नर और अधिकारियों के साथ बैठक होगी । जिसमें तय होगा। सरकार और बस मालिक दोनो पक्षो का नुकसान नही हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
आज बस आपरेटरों ने पांच सूत्री मांगों को रखा। इसके मुताबिक लॉक डाऊन के दौरान बसे नही संचालित हुई इस कारण इन महीनों का मोटर कर माफ हो , पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने और यात्री संख्या सीमित होने से 50 फीसदी किराया बढ़ाने की अनु मति , बीमा की अवधि बढ़ाने और बस चालक और कंडक्टरों को सरकार से आर्थिक मदद आदि विषयों पर चर्चा हुई।
इस मौके पर एमपी बस आनर्स ऐसोशियेशन के पदाधिकारी सन्तोष पांडे,,वीरेंद्र साहू, जय कुमार जैन, अतुल दुबे, छुट्टन तिवारी, नासिर खान इंदौर,पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,टीकमगढ़ लुईश चौधरी,दीपक मिश्रा,रज्जन शुक्ला, सतीश सुखोई, सन्तोष जैन कर्द सहित इंदौर ,शहडोल,भोपाल,सागर,दमोह सतना,टीकमगढ़, छत्तरपुर रीवा सहित अनेक जिलो के बस मालिक मौजूद थे। बेठक में सागर आरटीओ प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें