बीना में एटीएम गार्ड को लूटने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार
सागर ।सागर जिले के बीना में एटीएम के सुरक्षा गार्ड को लूटने वाले तीनो आटोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बैंक द्वारा एटीएम की सुरक्षा के लिये निजी सुरक्षा गार्डो को तैनात किया जाता है ।पुलिस ने एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
थाना प्रभारी बीना कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि फरियादी सुनील पिता शेरसिंह लोधी , मीनाक्षी कालौनी बीना ने थाना में सूचना दी कि ये कच्चा रोड भारत ऐजेन्सी के बगल में एस.बी.आई के एमटीएम बूथपर गार्ड की डियूटी करता है। देर रात्रि में एक मोटरसाइकिल पर महावीर चौक तरफ से तीन अज्ञात लड़के आये और मोटरसाइकिल खड़ी कर तीनो खुरई जाने का रास्ता पूछने तो इसने बता दिया। इन लड़को में एक लडका उम्र लगभग 20-22 साल जिसने इसके पिस्टल अड़ाकर जेब में रखा मेरा मोबाईल छीन लिया। आरोपी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर नीले रंग पर थे। जिसका नंबर एमपी 15 एमजी 3226 लिखा है ।
पढ़े : ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक
पुलिस ने फरियादी के बताये अनुसार संदेहियो के हुलिया के आधार पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने जुर्म स्वीकार लिया।इनमें हर्ष पिता कन्हैयालाल रैकवार 21 साल ,शंकरमाली की टपरिया गणेश वार्ड बीना, करन पिता नरेश रैकवार नि.19 साल भगतसिंह वार्ड बीना, रितिक उर्फ कुशलेन्द्र पिता दातार सिंह यादव 20 नि भगतसिंह वाई बीना है। जिनसे घटनामें प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर नीले रंग की एमपी 15 एनजी 3225 एवं एक पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के जप्त छीना गया मोबाईल जमा किया गया ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बीना निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर उनि धनश्याम चौबे,उनि प्रतिमा मिश्रा ,उनि रामअवतार धाकड, सनि अरुण कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक दौलतराम
आरक्षक कमलेश पाठक , बीडी शिवहरे, लोकेन्द्र सिंह यादव , संतोष तिवारी , मनोज विश्वकर्मा , जगदीश प्रसाद, उमाशंकर ,
यशवंत, अवनीश, दीपेन्द्र , गोविन्द राय , कपिल सिंह , बजेश, जितेन्द्र प्रशांत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें