Editor: Vinod Arya | 94244 37885

.प्र.काँग्रेस ने गुना के दलित किसान दंपत्ति पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा।

म.प्र.काँग्रेस ने गुना के  दलित किसान दंपत्ति पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा।

सागर। गुना जिले के थाना केन्ट अन्तर्गत जनकपुर चक निवासी दलित किसान दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण किये गए लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा करते हुए म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा हैं कि शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ये कैसा जंगल राज है। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार का ज़मीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद है तो  उसे क़ानूनन हल किया जा सकता है लेकिन इस तरह क़ानून हाथ में लेकर दलित दम्पति और  उनके  परिजनो व  मासूम बच्चो तक की इतनी बेरहमी से पिटाई करना  यह कहाँ का न्याय है। श्री चौधरी ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरीके की दमनकारी नीति को काँग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेगी और घटना के लिए  दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही के साथ साथ पीड़ितो को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरेगी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com