Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर से महापौर प्रत्याशी रहे जगदीश यादव की कांग्रेस में वापसी, पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष ली सदस्य्ता

सागर से महापौर प्रत्याशी रहे जगदीश यादव की कांग्रेस में वापसी, पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष ली सदस्य्ता

सागर । सुरखी उपचुनाव के मद्देनजर इस समय दलबदल जारी है। आज सागर  से महापौर का चुनाव लड़े और पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश यादव की कांग्रेस में पुनः वापसी हो गई। जगदीश ने सपा के टिकिट पर सागर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। वे लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में भी  चले गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सामने  जगदीश यादव ने कांग्रेस में वापसी की ।  

पढ़े : सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा

कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस में वापसी कराते हुए सुरखी विधानसभा के लिए काम करने के निर्देश दिये ।  जगदीश यादव ने कहा कि जिन लोगों की वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी वे ही भाजपा में चले गए । इसलिए अब घर वापस आ गया हूं । उन्होंने नाम लिये वगैर कहा कि इन लोगों ने कांग्रेस पर अवैध कब्जा कर रखा था ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive