Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसा कक्ष का लोकार्पण

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसा
कक्ष का लोकार्पण

सागर। गौ-सेवा संघ सागर द्वारा मोतीनगर थाना के पीछे स्थित गौ विश्रामालय में महापौर निधि के पांच लाख रूपये से निर्मित भूसा कक्ष का
लोकार्पण  रघुठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन एवं पूर्व महापौर  अभय दरे की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रघु ठाकुर ने कहा बड़े संघर्ष के बाद गौ-सेवा संघ ने इस भूमि को अतिक्रमण कारियों से वापिस लिया है एवं संघर्ष अभी अधूरा है बाकी भूमि भी अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराकर
गौ-माता  को सौंपी जानी चाहिये । पूर्व महापौर दरे  ने कहा कि इस परिसर को गौ-माता के लिये ऐसे सुंदर स्वरूप में विकसित किया जाना चाहिये । जो कि पूरे प्रदेश के लिये एक आदर्श बने और इसके लिये मैं हर संभव प्रयास करूंगा । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


नगर विधायक  शेलेन्द्र जैन ने  कहा कि मैंने हर वर्ष गौ-सेवा संघ के इस गौ-विश्रामालय के विकास के लिये पहली राशि विधायक निधि से देने के लिये संकल्प लिया है एवं शनैः-शने
यह गौ-विश्रामालय प्रदेश में मिसाल के रूप में पहचाना जावेगा ।संरक्षक श्री लालचंद घोषी ने गौ-सेवा संघ के संघर्ष पूर्ण इतिहास की जानाकरी दी एवं भविष्य में लगातार संघर्ष करते रहने का अपना संकल्प दोहराया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

कार्यक्रम में गौ-सेवा संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सोनी मारुति, उपाध्यक्ष श्री लोकनाथ मिश्रा, सचिव रूप किशार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
अरविन्द घोषी, सदस्य प्रभात मिश्रा, सुरेश सोनी वकील, महेन्द्र गुप्ता, कमल पाहवा, डॉ.नरेन्द्र चौबे, डॉ.विनोद तिवारी, जगदेव सिंह ठाकुर,
जितेन्द्र साहू, दीपक भंडारी, रनछोडी सोनी, माखनलाल सोनी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज, सुभाष सोनी, रामप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, अनिल पान्डे, पंकज अग्रवाल, अनुज साहू,श्री राम शर्मा आदि प्रमुख रूप से गौ भक्त कार्यक्रम में शामिल थे।
कार्यक्रम में पंडित अरूण सिलाकारी ने पूजन सम्पन्न करवाया । मंच संचालन रूपकिशोर अग्रवाल ने किया । अंत में आभार गौ-संघ के
अध्यक्ष श्री संतोष सोनी मारुति ने व्यक्त दिया ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive