Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल ने किया गरीबो को राशन वितरण

सेवादल ने किया गरीबो को राशन वितरण

सागर।   कोरोना प्रकोप के चलते आज सेवादल ने वल्लभनगर,बरियाघाट के 12 अत्यंत गरीब,मजदूर परिवारों को राशन वितरित कर उनकी परेशानी कम करने मे मदद की। राशन वितरण मे सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और उन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी जागृत किया गया
राशन मे आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट  वितरित किया जाता है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
 ★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

आज सेवादल को मदद करते हुये 98 दिन हो गये है , प्रतिदिन एक दर्जन परिवारों को राशन वितरित किया गया। सेवादल अध्यक सिंटू कटारे के अलावा ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,विक्की ,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य साथ थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive