Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी

मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी

सागर। सागर जिले के खुरई में एक बड़ा हादसा टल गया। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मन्त्री  भूपेंद्र सिंह मन्त्री बनने के पश्चात पहली दफा अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई पहुचे। जहां लोगो ने जगह जगह स्वागत किया।  इसी दौरान एक चलती कार में रखे पटाखे अचानक  फूटने लगे। इसके कारण वहां भगदड़ मच गई।  नगरपालिका के पास हुई इस घटनामे ड्राईवर सहित समर्थकों ने कार के दरवाजे खोलकर दौड लगा कर जान बचाई । लोगो ने पानी डालकर  जलते पटाखो पर काबू पाया। मोके पर दमकल भी पहुच गई और आग को बुझाया। वाहन के अंदर का हिस्सा जल गया । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश राय की स्कॉर्पियो गाड़ी में रखें पटाखों में आग लगी थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 
मन्त्री निकल आये थे फिर हुआ हादसा 

हालांकि कोई जनहानि नही हुई। पटाखे चलने के पहले ही मन्त्री  भूपेंद्र सिंह का  काफिला आगे निकल गया था। मन्त्री ने क्षेत्र के विकास सम्बन्धी कार्यक्रमो में हिस्सा लिया।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive