Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस महिला सेवादल ग्रामीण सागर मे नियुक्तियां

कांग्रेस महिला सेवादल ग्रामीण सागर मे नियुक्तियां


सागर ।सेवादल की महिला ईकाई की  प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी की अनुशंसा पर एवं सभी वरिष्ठ नेतागण की सहमति  से  कांग्रेस महिला सेवादल ग्रामीण की जिला अध्यक्ष अंकिता किंग द्वारा 13 पदो पर नियुक्तिया की गई है। जिनमे  जिला महासचिव (बाँदरी)प्रियंका तिवारी,जिला सचिव (बीना)सुनीता दुबे,जिला सहसचिव आरती(बीना),जिला सहसचिव (बीना)बबली,जिला सहसंयोजक (बंडा)अफ़सरी बेगम,ब्लाक अध्यक्ष(बाँदरी) वर्षा अहिरवार,ब्लाक उपाध्यक्ष (मालथोन)पूजा अहिरवार,ब्लाक बीना से ब्लाक उपाध्यक्ष रश्मि धानक,ब्लाक उपाध्यक्ष राजनंदिनी,ब्लाक महासचिव मालती,ब्लाक सचिव दीपमाला,ब्लाक सहसचिव ज्योति, ब्लाक महामंत्री दीपमाला बलमिकी  है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

नियुक्ति पत्र वितरण मे जिलाअध्यक्ष अंकिता किंग की प्रशंसा  कांग्रेस जिलाअध्यक्ष नरेश जैन ने कार्य की तारीफ  की । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राधा तिवारी,गुरमीत कौर,जिला महासचिव निधि जैन,ब्लाक अध्यक्ष मालथोन किरण राजपूत एवं कांग्रेस नेतागण,कांग्रेस पदाधिकारी कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive