Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा

सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा


सागर । सागर में बीती रात मोतीनगर थाना अंतर्गत पगारा रोड पर एक परिवार में  मोत का खूनी खेल हुआ।  परिवारिक विवाद के चलते सेल्समेन संजय साहू ने अपनी पत्नी  रश्मि साहू की बके से वार करके हत्या कर दी और अपनेे भतीजे सचिन और भाभी  किरण को गंभीर रुप से घायल कर दिया ।  जिससे उनकी  हालत मरणासन्न  स्थिति में पहुंच गई है । घटना के बाद  संजय  खुद  रेल की पटरियों पर सो गया ।जहां रेल से कटने पर  उसकी भी मौत हो गई । घटना रात 12.30 से 2 बजे के बीच की है । इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

पढ़े : सागर :  8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत*
मोतीनगर थाने के टीआई सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी मृतक हार्ट पेसेंट था और उसके कोई संतान नहीं थी । जिस पर उसका लंबे समय से अपनी पत्नी और परिवार के लोगों के साथ विवाद चल रहा। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो घर आकर देखा तो पत्नी की एक अलग कमरे में लाश पड़ी थी। उसकी भाभी-भतीजे  दूसरे कमरे में। घायलों को इलाज के लिया जिला हॉस्पिटल  में भर्ती कराया  गया है।  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive